बिहारः राष्ट्रीय चेतना का वाहक

मुख्य समाचार ६ अप्रैल २००९

राबड़ी के बयान पर जदयू गरम
पटना/छपरा, जागरण टीम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बीच रिश्ते को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व विधान सभा में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी की आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज जदयू ने उनके विरुद्ध चुनाव आयोग से शिकायत की है और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का फैसला किया है। इस बीच, राबड़ी के विरुद्ध सारण जिले के भेल्दी थाना में रविवार की देर रात भारतीय दंड विधान की धारा 171-जी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इससे पहले मीडिया में आयी खबरों के अनुसार राबड़ी ने शनिवार को सारण की चुनाव सभा में नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच कथित तौर पर आपत्तिजनक संबंध का जिक्र किया था। इस मामले पर रविवार को जदयू नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में राबड़ी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया और राज्य निर्वाचन आयोग में विधिवत शिकायतें दर्ज करा कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। पार्टी ने मांग की है कि अशोभनीय बयान के चलते राबड़ी की विधानसभा सदस्यता रद की जाए और उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगायी जाए।
तैयारी का जायजा लेने आज आयेंगे चावला
पटना। बिहार में पहले चरण की चुनावी तैयारी का जायजा लेने के लिए चुनाव आयुक्त नवीन चावला के नेतृत्व में आयोग की टीम सोमवार को पटना पहुंच रही है। उनके साथ उप चुनाव आयुक्त बाला सुब्रहमणियन व अन्य अधिकारी रहेंगे। वे सचिवालय सभागार में गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ-साथ पहले चरण के चुनाव वाले जिलों के डीएम, एसपी व प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ तैयारियों का हिसाब लेंगे। राजनीतिक दलों के लोग भी आयोग की टीम से मिल सकते हैं, हालांकि समय अभी निर्धारित नहीं है।